पीतांबर जोशी ,नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में लोगों के बीच पुलिस का डर खत्म होता दिखाई दे रहा है। दरअसल शहर के दो वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहे है। एक वीडियो में जहां कुछ लोग युवक को पीटते दिखाई दे रहे है, तो वहीं दूसरे वीडियो में कार और बाइक की मामूली टक्कर के बाद दो युवक कार चालक से गाली-गलौज करते नजर आए।इस वायरल वीडियो ने कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए है। 

केंद्रीय मंत्री के क्षेत्र में ये हाल: सड़क ना होने से गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, गर्भवती को कंधे के सहारे लेकर गए परिजन

पहला वीडियो मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे का बताया जा रहा है। जिसमें शहर के एकता चौक पर शराब के नशे में कुछ आवारा तत्वों द्वारा एक युवक की लात घूसों से सरेआम पिटाई की जा रही है। काफी देर तक इन युवकों द्वारा युवक के साथ मारपीट की जाती है। वीडियो में कुछ लोग युवक को बचाते हुए भी नजर आ रहे हैं। वहीं  दूसरा वीडियो भी मंगलवार शाम का बताया जा रहा है। जिला अस्पताल चौराहे के पास कार और बाइक की आपस में मामूली टक्कर हो जाती है। जिसके बाद बाइक सवार दो युवक कार चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

आरक्षक ने की आत्महत्याः पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फिर खुद लगा ली फांसी

इस दौरान लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो जाती है। वीडियो में एक युवक कार चालक को धमकाते हुए बोल रहा है की इसी मोहल्ले में रहता हूं और पुलिस वाले का लड़का हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

MP में फिर बड़ा हादसा: नर्मदा नदी में नहाने गए 4 युवक डूबे, 2 के शव बरामद, 2 की तलाश जारी, रेस्क्यू में जुटी टीम

दोनों ही मामले में SDOP पराग सैनी ने कहा कि एकता चौक पर मारपीट के मामले में फरियादी मोहनलाल द्वारा मारपीट की शिकायत देर रात की गई है। वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। वही मामूली एक्सीडेंट के बाद पुलिसकर्मी का नाम लेकर धमकाने वाले वीडियो को लेकर SDOP ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर ली गई है। युवक प्रेम नगर का रहने वाला है। युवक का पुलिस से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। युवक को थाने बुलाया है धारा 151 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus