इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में बाघों के दीदार के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. सैलानी उस वक्त रोमांचित हो उठे, जब उन्हें एसटीआर की सबसे चर्चित बाघिन मछली का दीदार हुआ. वह अपने शावकों के साथ घूमते नजर आई, जिसे सैनालियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

टाइगर रिजर्व के चूरना और मल्लूपूरा में पर्यटकों को लुभाने वाली बाघिन मछली सतपुड़ा की सड़कों पर अपने तीनों शावकों के साथ घूमती दिखाई दी. बाघिन मछली के शावक अभी जगंलों की सड़कों पर अकेले घूमने में परिपक्व नहीं हुए हैं. तीनों शावक बाघिन के साथ रहकर शिकार करने के लिए सीख रहे हैं. बाघिन परिवार का यह सुंदर वीडियो एसटीआर प्रबंधन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर किया है.

सूदखोरों से परेशान होकर रिटायर्ड शिक्षक ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में 6 लोगों का किया जिक्र, इलाज के दौरान तोड़ा दम

बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना में बाघिन मछली अक्सर अपने बच्चों के साथ खेलते और घूमते नजर आते रहती है. बाघिन मछली को पानी में तैरना बड़ा अच्छा लगता है. वह बहुत तेज गति से मछली की तरह पानी में तैरती है, जिसके कारण इसे पूरे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन मछली कहा जाता है.

पेपर लीक के नए कानून पर दिग्विजय ने उठाए सवाल: कहा- 4 महीने तक किसका इंतजार कर रही थी सरकार..? व्यापम से नीट तक एक जैसी स्ट्रैटेजी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m