पप्पू खान, पिपरिया/पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram) के आर्मी एजुकेशन सेंटर (AEC) पचमढ़ी में पदस्थ 29 वर्षीय ट्रेनी कैप्टन ने अफसर रेजिडेंस में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। मृतक ट्रेनी कैप्टन का नाम सरताज सिंह कालरा बताया जा रहा है। बीती रात करीब 8.30 बजे के लगभग आर्मी एजुकेशन सेंटर कैंपस (Army Education Center) में रहवासी कमरे में साथियों ने ट्रेनी कैप्टन का शव फांसी पर लटका हुआ देखा। वे मूलरूप से कानपुर उत्तरप्रदेश (Kanpur, UP) के रहने वाले थे।

फांसी की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। जिसके बाद रात करीब 8.45 बजे पचमढ़ी थाना प्रभारी रूपलाल उइके स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। रात होने के चलते पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। मंगलवार सुबह FSL अधिकारी जांच करने पचमढ़ी पहुंचे। फिलहाल शव को पीएम के लिए पचमढ़ी के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

ग्वालियर क्राइम न्यूज: सौतेले पिता ने नाबालिग से किया रेप, 16 साल के छात्र ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, सड़क पर भिंड़े दो गुट, वीडियो वायरल

एसपी डॉ गुरकरन सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 8.30 बजे थाना पचमढ़ी में सूचना प्राप्त हुई थी कि AEC में एक अंडर ट्रेनी कैप्टन (Trainee Captain) सरताज सिंह कालरा ने सुसाइड (Suicide) किया है। मौके पर थाने की टीम पहुंची। घटनास्थल को सील कर एफएसएल की टीम द्वारा निरीक्षण कराया जा रहा है। आगे पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

जबलपुर में धंसी 100 साल पुरानी पुलिया: आधारताल-पनागर के बीच बनी पुलिया रात को गिरी, भारी वाहन के निकलने से हुआ हादसा

एसपी के मुताबिक कैप्टन सरताज सिंह कालरा पचमढ़ी के AEC में ट्रेनिंग कर रहे थे। फिलहाल निरीक्षण जारी है, कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है। ट्रेनी कैप्टन ने चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटककर सुसाइड किया है। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा आर्मी अधिकारियों से कोआर्डिनेशन (Coordination) कर आत्महत्या की वजह को पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus