इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां नर्मदा नदी में डूबने से दो नाबालिग किशोर की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शवों को बाहर निकलवाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नर्मदा सेठानी घाट की है। दरअसल, दो नाबालिग किशोर नदी में नहाने आए थे। नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चल गए और डूबने लगे। दोनों को डूबता देकर मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
हादसे सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ टीम की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों नाबालिग के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
नाबालिग किशोरी से गैंगरेप: पटरी किनारे वारदात को दिया अंजाम, आरोपी ऑटो चालक साथियों के साथ फरार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक