इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदपुरम जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया। जहां नर्मदा नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम उनके शवों की तलाश शुरू कर दी है।

जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही: लेबर रूम में पहुंची एड्स पीड़ित महिला, मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम सिवनी मालवा के आंवली घाट का है। बताया जा रहा है कि सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर भोपाल से परिवार नर्मदा स्नान करने आया था। इस दौरान आकाश तिवारी और नरेंद्र पंती गहरे पानी में डूब गए। दोनों को डूबता देख परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाई की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।

MP Election 2023 : चुनाव ड्यूटी में स्वास्थ्य कारणों से छूट लेने कर्मचारियों को कराना होगा स्वास्थ्य परिक्षण, मेडिकल बोर्ड जारी करेगा सर्टिफिकेट

इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौक मुआयना कर एसडीआरएफ को बुलवाया। फिलहाल दोनों को तलाशने के एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

MP में 46 लाख कैश के साथ युवक गिरफ्तार: RPF पुलिस ने दबोचा, जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus