इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में नाबालिगों से रेप का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नर्मदापुरम जिले से सामने आया है। जहां एक फूफा ने अपनी भतीजे के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी नर्मदा नदी में नहाने के बाहने से नाबालिग को ले गया और उउसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

नर्मदापुरम में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। नर्मदापुरम से 5 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के किनारे एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ उसके फूफा (32) ने दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया। बताया गया कि पीड़िता और उसका परिवार सतना जिले से नर्मदापुरम में नर्मदा किनारे बने ईंट भट्ठे का काम करने के लिए गया था।

ये भी पढ़ें: बैतूल में बड़ा हादसा: कोयला खदान की छत गिरी, मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत

बुधवार को किशोरी के फूफा ने नर्मदा नदी में नहाने के बहाने ले गया और नर्मदा किनारे उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता की तबीयत खराब हुई तो परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी फूफा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी फूफा फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: MP में बड़ा एक्शन: बोर्ड परीक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले 11 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की कार्रवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H