इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) से दो भालुओं की मस्ती (Bears’ fun) का वीडियो सामने आया है। दोनों भालू फुल मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। एक भालू दूसरे भालू को जमीन पर गिराकर उस पर बैठ गया तो कुछ देर बाद दोनों आपस में ताकत लगाते, उछलकूद करते दिख रहे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भालू के साथ शावकों की मस्ती का Video: बच्चों की तरह जमीन पर लोट गए, देखकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई जाेन का है। रविवार को सुबह मढ़ई में मॉर्निंग जंगल सफारी के दौरान जिप्सी के सामने दो भालू मस्ती करते नजर आए। इस रोमांच भरे नजारे को टूरिस्ट ने कैमरे में कैद कर लिया। जो कि अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आमतौर पर भालू रात में ही निकलते हैं। लेकिन गर्मी का सीजन होने से भालू ठंडे स्थान की तलाश में घूम रहे थे।

रोमांचित करने वाला Video: टाइगर ने किया बायसन का शिकार, मां के साथ मजे लेता दिखा नन्हा भालू

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H