इन्द्रपाल सिंह, इटारसी (नर्मदापुरम)। नर्मदापुरम जिले में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। इंसान के साथ ही भगवानों पर भी शीत लहर का असर देखने को मिल रहा है। मंदिर में विराजमान भगवान की प्रतिमाओं को भी गरम कपड़े पहनाए जा रहे हैं। ताकि ठंड से भगवानों को बचाया जा सके।

भावुक भक्त मानते हैं कि उनकी तरह उनके आराध्य को भी ठंड लग रही होगी। नर्मदा पुरम जिले के सिवनी मालवा तहसील के हनुमान मंदिर में भी हनुमान जी महाराज को गरम शॉल पहनाई गई। साथ ही साथ राम दरबार में भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता जानकी को भी गरम शॉल पहनाई गई है। इसके अलावा बांके बिहारी और राधा रानी को भी गरम कपड़े पहनाए गए है।

एमपी में लव जिहादः अनवर ने अनु बनकर युवती से की दोस्ती, फिर दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन के लिए धमकाया, आरोपी गिरफ्तार

भक्त और मंदिर पुजारी द्वारा भगवान को गर्म व उनी पोशाक पहनाई जा रही है। मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद माना जाता है कि प्रतिमा में भी प्राण आ जाता है, इसलिए प्रतिमाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। भगवानों को गर्म पानी से स्नान कराने के बाद उन्हें गर्म कपड़े पुजारी द्वारा पहनाए जा रहे हैं। रात के समय सिर्फ चेहरा छोड़कर पूरी प्रतिमाओं को गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं।

शराब दुकान में ढांय-ढांय, VIDEO: मुफ्त में शराब नहीं देने पर की फायरिंग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, घटना CCTV में कैद

हनुमान मंदिर के पुजारी संतोष शास्त्री का कहना है कि यह अपनी-अपनी भावना है। ठंड जब मानव, पशु पक्षी और अन्य जीवों को लग सकती है तो भगवानों को भी लग सकती है।

MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: आरआई 60 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, सीमांकन के लिए मांगी थी घूस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus