इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक युवक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन युवक की कुएं में जहरीली गैस से मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और होमगार्ड टीम घटनास्थल पर पहुंची। होमगार्ड के जवानों ने 40 फीट गहरे कुएं में उतारकर करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

दरअसल, यह घटना जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर रायपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र अहिरवार गांव के हरिजन मोहल्ले में स्थित सार्वजनिक कुएं में मोटर डालने के लिए उतरा था। इस दौरान स्सी से बने झूले पर वो बैठा था। अचानक झूले से उसका पैर फिसला और वो सीधे कुएं में गिर गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार और मोहल्ले के लोग एकत्र हुए।

इसे भी पढ़ें: विधायक ने जमीन पर बैठकर लगाई चौपाल, महिलाओं से गांव की समस्याओं को लेकर जयवर्धन सिंह ने की चर्चा

इस दौरान युवक का छोटा भाई उसे बाहर निकालने कुएं में उतरा। लेकिन 15 से 20 फीट नीचे जाते ही वह घबराने लगा तो उसे वापस ऊपर खीचा गया। कुएं में जहरीली गैस होने की आशंका के चलते ग्रामीणों ने घटना की पुलिस को सूचना दी। आधे घंटे में पुलिस, जनपद सीईओ, पटवारी और होमगार्ड जवान मौके पर पहुंचे। जिसके बाद होमगार्ड की टीम में युवक निकालने का रेस्क्यू शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: खुले चैंबर में गिरने से मौत का मामला: 2 इंजीनियर और सुपरवाइजर पर FIR, ठेका कंपनी की लापरवाही से हुआ था हादसा

रात में लगातार बारिश, अंधेरे के कारण टीम को रेस्क्यू करने में समय लगा। रात 2 बजे टीम ने उसे निकाल लिया। जिसके बाद देहात थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। युवक मौत कैसे हुई। इसकी सही वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: डॉक्टर बना हैवान! घायल मरीज को जमकर पीटा, भीम आर्मी ने पुलिस चौकी का किया घेराव, FIR दर्ज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m