नीरज काकोटिया बालाघाट/पीताम्बर जोशी नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में लगातार क्राइम रेट बढ़ते ही जा रहा है. ताजा मामला बालाघाट जिले से सामने आया है, जहां बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में दो शख्स ने पैसे का हिसाब नहीं देने पर चार्टर्ड बस सर्विस के कैशियर से मारपीट की. इधर नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर बीती रात जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीज के परिजनों के साथ आए युवक ने डॉक्टर के साथ गुंडागर्दी और अभद्रता की. दोनों में मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

चार्टर्ड बस सर्विस के कैशियर की कुटाई

जानकारी के अनुसार बालाघाट में बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में चार्टर्ड बस सर्विस के कैशियर गुनेन्द्र मस्करे ने बुधवार को साथी गौरव देवारे के साथ अपने अन्य साथियों का इंतजार कर रहे थे. इस बीच आरोपी सोनू पठान निवासी बैहर चैकी और शहनवाज गनी वहां पहुंचे और पैसे के हिसाब को लेकर गुनेन्द्र मस्करे के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों से कैशियर को जान से मारने की धमकी भी दे डाली. उक्त घटना के बाद पीड़ित कैशियर ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना में अपराध दर्ज कराई है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है, वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में हाल बेहाल: श्रद्धालुओं को हुई अव्यवस्थाओं पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर-एसपी से मांगा जवाब

डाॅक्टर से अभद्रता

इधर नर्मदापुरम जिला अस्पताल में बीती में इलाज कराने पहुंचे मरीज के साथ आए युवकों ने डाॅक्टर के साथ साथ गुंडागर्दी और अभद्रता की. इतना ही बदमाश युवकों ने सुरक्षा गार्ड के सामने ने डॉक्टर की कॉलर तक पकड़कर झकझोर दिया. उक्त घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. फिलहाल डॉक्टर की शिकायत पर कोतवाली थाने में युवक के खिलाफ शासकीय कार्य के दौरान हमले का मामला दर्ज किया गया है.

MP सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत: बोलेरो को बचाने के चक्कर में नदी में गिरा ट्रैक्टर, घर में पसरा मातम

कोतवाली थाना टीआई विक्रम रजक ने बताया कि पूरी घटना जिला अस्पताल में बीती रात करीब 12ः15 बजे के आसपास की है. अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं करने की बात को लेकर डॉ शुभम से युवक उदित शर्मा ने बस अभद्रता और गुंडागर्दी की. पुलिस ने आरोपी युवक उदित शर्मा के खिलाफ शासकीय कार्य के दौरान बांधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी उदित शर्मा पुलिस के गिरफ्त में है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus