पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म होने के बाद पूरे प्रदेशभर में संकल्प यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम में किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बिगड़े बोल सामने आया है। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बीजेपी के विधायकों को डाकू बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि नर्मदा मैया को खोखली कर रेत चोरी करते हैं फिर चुनरी यात्रा निकालते हैं।

नर्मदापुरम में कांग्रेस पार्टी ने संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम कर एकजुटता दिखाते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी ने विवादित बयान देते हुए बीजेपी के विधायकों को डाकू के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि सब नर्मदा मैया को खोखली कर रहे हैं। इस घाट उस घाट से चोरी कर रहे हैं। यह लोग पहले रेत चोरी करते हैं फिर चुनरी यात्रा निकालते हैं और रामकथा भी करवाते हैं।

भोपाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी: कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में करेंगे शिरकत, सीएम शिवराज ने कहा- प्रधानमंत्री का आगमन एमपी के सौभाग्य के सूर्य का उदय

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल से विवादित बोल के संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि क्या गलत कहा है, कौन है नर्मदापुरम में जो सबसे ज्यादा रेत उत्खनन कर रहा है। उन्होंने कहा कि बाबू भाई ने जो कहा है मैं जिला कांग्रेस अध्यक्ष की हैसियत से पूरा समर्थन करता हूं।

PM Narendra Modi Bhopal Visit: कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में लिए जाएंगे बड़े फैसले, ब्रिटिश राज के प्रतीक चिन्ह को बदलने पर हो सकता है मंथन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus