दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। गाडरवारा थाना अंतर्गत केप्री लोन्स गोल्ड लोन की शाखा में बुधवार दोपहर हथियारों की नोक पर 6 लुटेरों ने लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया और सफेद रंग की कार से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, लुटेरों के एक साथी ने लंच के समय बैंक में प्रवेश किया और पिस्तौल अड़ाकर गार्ड को धक्का देते हुए धमकाया, तब तक उसका दूसरा साथी भी अंदर आ गया। बदमाशों ने बैंक के कर्मचारी को डराकर बैंक में रखी लगभग साढ़े चार लाख रुपये नकदी लूट लिए। इस दौरान बैंक के अंदर लूटपाट करते लुटेरों के अन्य साथी बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आई-20 कार से भाग गए। घटना के बाद बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस की अलग-अलग टीम मामले की सघन जांच में जुट गई है। लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। टीआई राजपाल बघेल ने बताया कि जिले की सभी सीमाओं में नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मध्य प्रदेश: PFI के चारों सदस्यों की ज्यूडिशल कस्टडी बढ़ी, 15 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक