नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे और बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उस पर एक दलित युवक पर सामूहिक हमले करने का आरोप है, जिस मामले में गिरफ्तारी हुई है. मोनू पटेल और उसके साथी को विशेष न्यायालय नरसिंहपुर ने जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले में अन्य आठ आरोपियों को भी जेल भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक यह मामला फरवरी 2019 का है. नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना पुलिस ने फरियादी दीनू सिंह चौधरी की शिकायत पर आरोपी मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल सहित 10 लोगों पर सामूहिक हमला करने और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. मामले के सभी दोषी फरार चल रहे थे और पुलिस ने फरारी में चालान पेश कर दिया था.

Ujjain Jail Scam: जेल में घोटाला कर जेल पहुंची पूर्व अधीक्षक मां और बेटी, हीरे-सोने-चांदी के जेवरात समेत 33 लाख का माल जब्त

आरोपियों के खिलाफ 25 अक्टूबर 2021 को कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ. इसी को लेकर एसपी कार्यालय नरसिंहपुर से वारंट तामीली के लिए गोटेगांव पुलिस को भेजे गए. लोक अभियोजक शैलेष पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 8 आरोपी कोर्ट में पेश हुए, जिन्हें जमानत नहीं मिली है. मंगलवार को दो फरार स्थायी वारंटी मोनू और राजू राजपूत पेश हुए तो इन्हें भी जमानत नहीं दी गई और जेल भेज दिया गया.

MP BREAKING: हाई कोर्ट ने इस जिले के SP को सस्पेंड करने के दिए आदेश, 5 साल पुराने मामले में कार्रवाई

इस मामले के आरोपियों पर पुलिस ने एक-एक हजार का इनाम भी घोषित किया था. आरोपियों में से कुछ पर हत्या, कातिलाना हमले सहित कई मामले लंबित हैं. सचिन पाठक, राजेश राजपूत, दीपक सोनी, श्याम नायक, अर्जुन पटेल, अन्नू सिंह परिहार, राजू शूटर आदि के खिलाफ स्थाई वारंट जारी हुए थे.

उज्जैन में वन विभाग की टीम पर हमला: सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले ग्रामीणों ने किया पथराव, रेंजर और वनकर्मियों ने भागकर बचाई जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus