दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नाबालिग बच्ची को ढूंढने के लिए परिजनों से रुपए मांगने वाला वीडियो सामने आने के बाद एसपी अमित कुमार ने एक्शन लेते हुए सुआतला टीआई अनुपमा शमर समेत आरक्षक सतेंद्र को लाइन अटैच और एक अन्य आरक्षक सोनू सितारे को निलंबित कर दिया है।

Bhopal: जेल में बंद गर्भवती महिला कैदी अस्पताल से फरार, जांच के लिए लेकर पहुंचे थे पुलिसकर्मी, मौका पाते ही चमका देकर हुई रफूचक्कर

मिली जानकारी के अनुसार गुम हुई किशोरी को दो माह से अधिक समय बाद सुआतला पुलिस ने दस्तयाब किया। बताया जा रहा है कि जांच दौरान एक युवक को थाना बुलाकर घंटों बिठाकर रखा गया। उसके परिजनों पर पहले दो लाख रुपए देने का दबाव बनाया गया। जब परिजनों ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला दिया तो रकम कम होते गई। 

मुख्यमंत्री नहीं, कृषि मंत्री! मैं 4 बार मुख्यमंत्री रहा… भरी सभा में शिवराज सिंह की फिसली जुबान, जमकर लगे ठहाके, देखें VIDEO

इसी सौदेबाजी के दौरान किसी ने पूरा वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। जब मामला एसपी के संज्ञान में आया तो वीडियो की जांच करवाई। आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए  सुआतला टीआई अनुपमा शमर समेत आरक्षक सतेंद्र को लाइन अटैच और एक अन्य आरक्षक सोनू सितारे को निलंबित किया गया है।    

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m