भोपाल/नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विकास पर्व के दौरान नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में रोड शो किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अचानक सड़क किनारे काफिला रोककर दलित ललिता बाई बाल्मिकी के घर पहुंच गए. सीएम ने घर पहुंचकर ललिता बाई और उनके परिवार का हाल जाना और चाय पिया. महिला और परिवार को तोहफे में एक घर दिया है.
दरअसल सीएम शिवराज जब महिला ललिता बाई से मिलने पहुंचे, तो महिला ने अपनी समस्याएं बताई, उसका मुख्यमंत्री ने तुरंत निवारण किया. शिवराज ने पक्के मकान के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया. कलेक्टर ने तुरंत 2.50 लाख रुपए का चेक बनाकर दिया. जिसे सीएम ने ललिता बाई को दिया और लाडली बहना का फॉर्म भरवाने को भी कहा. पक्का पट्टा देने की बात कही. सीएम ने ललिता बाई से कहा कि भाई आया है, चाय तो पिलवाओ. तब ललिता बाई सीएम को अपने घर में देखकर भावुक हो गई. भैया बोलकर कहा कि आप है तो हम लोग खुश है.
इस दौरान मुख्यमंत्री का लाडली बहनाओं ने कई जगह फूल बरसाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण के पहले स्थानीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने मंच संभाला, फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों का आभार व्यक्त किया. सीएम ने महीने की हर 10 तारीख को बहनों के खाते में ₹1000 की राशि पहुंचने का वादा किया. यह राशि बढ़कर ₹3000 तक की जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी सहित कांग्रेसी झूठ बोलने का काम करती है. जिनका झूठ पकड़ा जाता है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. बहनों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने कर्नाटक में हुई जैन मुनि की घटना पर भी दुख व्यक्त किया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक