दीपक कौरव,नरसिहपुर। मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है. नरसिंहपुर जिले के ग्राम महादेव पिपरिया में रविवार की शाम दो पक्षों में किसी बात पर विवाद हो गया. एक बाइक में आग लगा दी गई. इसी दौरान विवाद सुलझाने गए ठेमी थाना के एएसआई भीम बाक्सर के साथ भी कुछ ग्रामीणों ने मारपीट की. कुल्हाड़ी से तीन बार वार किए जिसमें दो बार तो ASI ने खुद काे बचा लिया, लेकिन तीसरी बार कुल्हाड़ी ने दाएं पैर की जांघ को जख्मी कर दिया. घायल एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

कांग्रेस विधायक ने नए साल के जश्न में ‘मैं हूं डॉन’ गाने पर की फायरिंग: VIDEO VIRAL होने के बाद गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

घटना में घायल एएसआई भीम बाक्सर ने बताया कि नर्मदा तट महादेव पिपरिया में नए वर्ष पर लोगों की भीड़ के कारण आरक्षक शुभम, सैनिक रमेश दुबे और जीवन के साथ ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान गांव का एकम लोधी व संतोष बाइक से आए, तभी राजा मलाह भी आ गया और गांव के लक्ष्मण मलाह के घर के सामने एकम व राजा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान वहां लखन, भरत, शिवम भी पहुंच गया और विवाद के दौरान लखन ने बाइक में आग लगा दी.

सराहनीय पहल: नए साल में जन्मी 24 बेटियों को सोने-चांदी के लॉकेट देकर किया सम्मानित, जानिए किसने किया ये काम

जब विवाद बढ़ने लगा तो उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन एकम, लखन समेत कई लोगों ने अपशब्द कहते हुए मुझसे ही झगड़ना शुरू कर दिया. ASI ने बताया कि एकम ने कुल्हाड़ी से उन पर तीन बार हमला किया, जिसमें दो बार बचने के बाद तीसरे हमले में कुल्हाड़ी उनकी जांघ में लगी. तभी भरत ने सीने पर घूंसा मारा और लखन ने कालर पकड़ ली. इस झूमाझटकी के दौरान उनकी वर्दी भी फट गई.

सराहनीय पहल: नए साल में जन्मी 24 बेटियों को सोने-चांदी के लॉकेट देकर किया सम्मानित, जानिए किसने किया ये काम

जिसके बाद साथी कर्मचारियों और ग्रामीणों ने बचाते हुए घटना की सूचना थाना प्रभारी व वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर बल पहुंचा और उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. एकम और राजा मलाह के बीच किस बात को लेकर विवाद हो रहा था उसकी वजह घायल ASI भी नहीं बता पा रहे हैं. बहरहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू भी कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus