दीपक कौरव, नरसिंहपुर/ धार। मध्यप्रदेश की नरसिंहपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी हरि शंकर चौधरी उम्र 28 साल की मौत हो गई। वह 13 मई 2022 से जेल में बंद था। चेक बाउंस के मामले में वो जेल में बंद था। वहीं मृतक के परिजनों ने जेल में उसके साथ मारपीट होने के आरोप लगाए हैं। परिजन ने इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

सज्जन का ‘जिन्ना प्रेम’: कांग्रेस नेता ने जिन्ना को साहब कह कर संबोधित किया, इधर मुस्लिम शख्स ने अपनाया हिंदू धर्म

ज्यूडिशियल जांच के दिए आदेश

इधर जेल प्रशासन का कहना है कि मामले की ज्यूडिशियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर कैदी की मौत के कारण क्या है?

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाना गाकर कांग्रेस पर किया कटाक्ष: बोले- इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा

प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या

रेणु अग्रवाल, धार। जिले के डही अंतर्गत बबली बुजुर्ग गांव में एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को चंद घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हथियार फलियां को भी जब्त किया है।

धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

पुलिस ने बताया कि गोविंद की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी। आरोपी सुमरिया रेम सिंह की पत्नी और गोविंद के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर फोन पर बाते करते रहे थे। इसी रंजिश को लेकर गोविंद जब घर के बाहर सो रहा था, तभी मौका पाकर सुमरिया ने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी।

गोविंद का परिवार भी वहीं सो रहा था, चीख सुनकर सब उठे तो सुमरिया भाग गया। मृतक की पत्नी ममता की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को अलीराजपुर के गवहान से हिरासत में लिया। कढाई से पूछताछ करने पर आरोपी सुमरिया ने अपना जुर्म कबूल लिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus