दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने आइसक्रीम पार्लर और मिठाई दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए फफूंद लगे मिठाई और एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक जब्त कर नष्ट किया है। इसके अलावा टीम ने दुकानदारों 5-5 हजार की चालानी कार्रवाई भी की है। इस कार्रवाई के बाद से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

जिले के गाडरवारा शहर में खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर लगातार खाद्य विभाग को शिकायतें भी मिल रही थी कि राधिका आईसक्रकीम पार्लर में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेची जा रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच में अधिकांश खाद्य पदार्थ एक्सपायरी डेट के पाए गए, जिसे जब्त कर किया गया।

अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजरः 70 कर्मचारी और 6 बुलडोजर के साथ मैदान पर उतरी टीम, सड़क होगी चौड़ी

छुट्टी पर घर आए आर्मी जवान की पिटाई: तमाशबीन बने रहे लोग, वीडियो वायरल, आराेपी पिता गिरफ्तार, बेटा फरार

इसी तरह विभाग की टीम ने राजस्थान मिष्ठान दुकान पर जांच की लिए पहुंची, जहां मिठाईयों में फफूंद लगी हुई थी और उसमें से बदबू आ रही थी। जिसे विभाग की टीम ने जब्त किया। इसके बाद दोनों दुकानों से जब्त माल को नष्ट कर दिया गया। गौरतलब है कि पहले भी राधिका आइसक्रीम पार्लर पर कार्रवाई हो चुकी है। इसके बाद भी दुकान संचालक लोगों की आंखों मे धूल झोकर एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेच रहा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H