दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur) के एक मेडिकल स्टोर में अवैध तरीके से गर्भपात की गोली (abortion pill) बेचने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) ने मौके पर दुकान का निरीक्षण किया। संबंधित दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध नहीं करने पर दुकान को सील कर दिया गया।
दरअसल, गाडरवारा (Gadarwara) शहर के राजेंद्र मेडिकल स्टोर (Rajendra Medical Store) में दुकानदार के द्वारा अवैध रूप से गर्भपात की गोलियां बेचने की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र जैन ने मौके पर दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान मामले से जुड़ी शिकायत पर गर्भपात की गोली से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी ली गई, तो मौके पर राजेंद्र मेडिकल के संचालक ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र ने पंचनामा की कार्रवाई कर दुकान को सील करा दिया है।
इस कार्रवाई से शहर के मेडिकल स्टोर्स के संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर की इस कार्रवाई से कुछ और दुकानदार भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। हालांकि इस मामले में राजेंद्र मेडिकल पर बिकने वाली दवाइयों की कुंडली खंगाली जा रही है। राजेंद्र मेडिकल के संचालक को नोटिस के जरिए इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक