अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दावे और वादों का दौर शुरू हो गया। आज पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने एक बड़ी घोषणा की है। कमलनाथ ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा। साथ ही आधी आबादी यानि महिलाओं को साधने के लिए उन्हें हर महीने 1500 रुपये देने का ऐलान किया।

किस्त मांगने पर फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में की फायरिंग: पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया, 315 बोर की राइफल बरामद

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने यह घोषणा नरसिंहपुर में की है। बता दें कि आज वो नरसिंहपुर पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम 500 रुपए में गैंस सिलेंडर और महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देंगे। कमलनाथ ने इस दौरान मेडिकल कॉलेज और कृषि महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा की। कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर बरसे।

मुरैना जिला अस्पताल में मारपीटः रात में दवा नहीं देने पर मरीज के परिजनों ने नर्सिंग ऑफिसर की कर दी पिटाई, Video वायरल, इधर जमीन विवाद पर फायरिंग, छर्रे लगने से एक व्यक्ति घायल

इस साल के अंत में होना है चुनाव

बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस महंगाई को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। अभी गैस सिलेंडर के दाम एक हजार के पार है। इसी को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस ने 500 रुपए में गैंस सिलेंडर देने का वादा कर मध्यम वर्गीय जनता को साधने की कोशिश की है।

पूर्व विधायक के वाहनों में तोड़फोड़ः बदमाशों ने ईंट, पत्थरों से गाड़ियों के कांच फोड़े, पुलिस जांच में जुटी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus