दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है। जिले के करेली शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में मवेशी लंपी वायरस से ग्रसित है। लेकिन इनके इलाज के लिए ना ही जिला प्रशासन और ना ही पशु चिकित्सा विभाग द्वारा कोई कदम उठाया जा रहा है। जिससे किसान और दुग्धोत्पाद करने वाले चिंतित हैं।

जिले के करेली शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशी वायरस से ग्रसित हैं। वायरस से क्षेत्र में दजनों मवेशियों की मौत की खबर भी सामने आई है। अब इसकी चपेट में बड़ी संख्या में गाय भी आ रही हैं। कुछ लोगों द्वारा वायरस से ग्रसित गायों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की जाने लगी है। बताया जा रहा है कि करेली शहर और उससे लगे हुए ग्रामीण अंचलों में वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है और दर्जनों मवेशी इसकी चपेट में हैं।

मुस्लिम वार्ड में संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन: BJP विधायक बोले- यहां 5 हजार वोट पड़ते हैं तो मुझे मिलते हैं सिर्फ 700 वोट, जबकि हमने योजनाओं में कभी भेदभाव नहीं किया

जानकारों का मानना है कि लंपी वायरस ने शहरी और ग्रामीण अंचलों के मवेशियां ग्रसित है। प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बाद इलाज के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। शहरी और ग्रामीण अंचलों में बीते एक महीन से वायरस से ग्रसित मवेशियों के लिए प्रशासन की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे है। ऐसे में दुग्धोत्पादाें की चिंता बढ़ गई है। इसके पहले भी प्रदेश में लंपी वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। अब किसान और दुग्धोत्पाद प्रशासन से समुचित इलाज की व्यवस्था की मांग की है।

MP में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ विरोध, VIDEO: टमाटर-अदरक की सुरक्षा में तैनात किए ब्लैक कमांडो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus