दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में महाकौशल शुगर मिल मालिक और बजरंग दल आमने-सामने हो गए। मामला युवक की पिटाई के वायरल वीडियो से जुड़ा हुआ है। बजरंग दल ने एसपी से कार्रवाई की मांग की थी तो वहीं शुगर मिल के मालिक ने सफाई दी है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

नरसिंहपुर की महाकौशल शुगर मिल बचाई में कल एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक को कुछ लोग पकड़े हुए थे और उसके साथ मारपीट की थी। इसी वायरल वीडियो को लेकर बजरंग दल के लोगों ने एसपी को ज्ञापन देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता ठंड में फुटपाथ पर रात बिताने को मजबूर: नाबालिग गर्भवती को पुलिस ने भेजा अस्पताल, सौतेले पिता ने बनाया था हवस का शिकार

वहीं आज गुरुवार को वायरल वीडियो को लेकर महाकौशल शुगर मिल के मालिक नवाब रजा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हमने किसी के साथ मारपीट नहीं की। कुछ लोग हमारी शुगर मिल में आए थे और शुगर मिल को बंद करने की चेतावनी दे रहे थे, तो हमने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।

इतना ही नहीं महाकौशल शुगर मिल के मालिक ने कल की वारदात का वीडियो भी उपलब्ध कराए हैं। बहरहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गया है और जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H