दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले में पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यीय चोर गिरोह (interstate gang of thieves) के तीन सदस्य को पकड़ा है। आरापियों के निशानदेही पर चोरी किए गए ट्रक के पार्ट्स इंदौर से जब्त किए गए हैं। पुलिस ने शातिर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
करेली पुलिस ने बताया कि चोर बेहद शातिर हैं और समय-समय पर भेष भी बदलते रहते थे, जिससे पुलिस से बचा जा सकें। आरोपी नंदकिशोर मध्यप्रदेश ही नहीं छत्तीसगढ़, उड़ीसा और महाराष्ट्र राज्य में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। यह पहले बाइक चोरी करता था और फिर बाइक से बड़े वाहनों की रेकी करता था। सुनसान जगह पर खड़े बड़े वाहनों जिसमें ट्रक, कंटेनर, ट्राला ऐसे वाहनों को चुरा ले जाता था और ऐसे रास्तों से वाहनों को ले जाता था। जिससे कैमरों की नजर से बचा सकें।
आरोपी ने करेली से एक ट्रक MP H 1244 को चुराया था और उसके नए टायर को बैतूल में बेच दिए थे। इंजन और अन्य पार्ट्स इंदौर के एक कबाड़ी को बेचना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक के टायर सहित इंजन और अन्य पार्ट्स को इंदौर के कबाड़ी से जब्त करते हुए ऑटो में भरकर करेली थाना ले आई। बहरहाल पुलिस ने आरोपी पर चोरी की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
MP में भाई ही बना भाई की जान का दुश्मन: बड़े ने छोटे भाई पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत गंभीर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक