दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में नाबालिग लड़की के खरीद फरोख्त का मामला सामने आया है। यहां कटनी जिले की रहने वाली एक नाबालिग को कुछ लोग बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आए। इसके बाद करेली थाना अंतर्गत रेवानगर गांव के पास रहने वाले एक लड़के से जबरन उसकी शादी करावा दी। जहां उसका शारीरिक शोषण किया गया।
पति-पत्नी के विवाद में लड़ पड़े परिवार: महिलाओं को घर से खींचकर सड़क पर पीटा, वारदात CCTV में कैद
मौका मिलते ही नाबालिग किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागी और फिर लोगों की सहायता से पुलिस तक पहुंची। जहां मामले की शिकायत करते हुए अपने साथ हुई आपबीती पुलिस को बताई। नाबालिग लड़की के बताए अनुसार पूरे मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों पर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Khandwa: मॉर्निंग वॉक के दौरान मिला शव, कल से लापता था युवक, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
वहीं नाबालिग लड़की को सही सलामत उनके परिजनों को सौंप दिया है। पकड़े गए आरोपियों में भैयाराम, लक्ष्मण, भागीरथ, राजू और रानी बाई शामिल हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। आरोपियों के के तार और कहां-कहां से जुड़े हुए है, और इनके साथ क्या और भी लोग शामिल है, इसकी भी जांच की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक