दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिला मुख्यालय के बाल संप्रेक्षण गृह से 5 से अधिक अपचारी बालक फरार हो गए। इस घटना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बाल अपचारियों ने ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक के साथ मारपीट की और ताले की चाबी छीनकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस फरार बच्चों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह ड्यूटी पर तैनात सैनिक से बाल अपचारियों ने कहा कि साहब से हमारी बात करा दो। जिसके बाद सैनिक सभी को एक कमरे में बंदकर बाहर से ताला लगाने पहुंचा। जब वह कमरे में ताला लगा रहा था, इस दौरान बाल अपचारियों ने सैनिक के हाथ से चाबी छीन ली और उसके साथ मारपीट करते हुए ताला खोलकर भाग गए।

आखिर सिस्टम है कहां ? पन्ना में 1500 में पोस्टमार्टम, पैसे नहीं तो लाश नहीं मिलेगी ? भिंड में खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार की मजबूरी

बाल संप्रेक्षण से कुल सात बच्चों के फरार होने की खबर है। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने नाकेबंदी और संबंधित जिलों और थानों में सूचना दे दी है। फिलहाल फरार हुए बाल अपचारियों की तलाश की जा रही है।

अफसरों की बड़ी लापरवाही: CM-DM के आदेश के बाद भी उप तहसील में जड़ा ताला, SDM का पत्र भी शुरू नहीं करा पाया कार्यालय, भवन के सामने फेंका जा रहा कचरा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus