दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बार फिर भ्रष्टाचार (Corruption) का मामला सामने आया है। जहां पटवारी (Patwari) को चार हजार की रिश्वत (Bribe) लेते पकड़ा गया है। लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पटवारी को गिरफ्तार किया है। मामला गाडरवारा तहसील का है।
प्रदेश में भ्रष्टाचार से मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन सरकारी अधिकारी कर्मचारी घूस लेते पकड़े जा रहे है। ताजा मामला नरसिंहपुर जिले से सामने आाय है। गाडरवारा तहसील में पदस्थ पटवारी घनश्याम सिंगरौले ने लिलबानी गांव के किसान इंद्रकुमार मालवीय से बैनामा पास कराने के एवज में पांच हजार की घूस मांगी थी।
ये भी पढ़ें: ICAI CA Final Exam 2024: नवंबर माह में प्रस्तावित सीए फाइनल परीक्षा स्थगित, अब इस दिन होंगे एग्जाम
किसान इंद्रकुमार ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से की थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया। गाडरवारा के सर्किट हास में कार्रवाई जारी है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक