दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur) में एक बार फिर वर्दी को दागदार करने की घटना सामने आई है। जहां दो पुलिस आरक्षक (Police Constable) और एक ड्राइवर (Police Driver) ने पूछताछ के नाम पर एक युवक को हाथ पैर बांधकर जमकर पीटा। मारपीट से बेहोश होने पर युवक को उसके घर के सामने छोड़कर जाने का आरोप लगा है। युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं एसपी ने जांच का आदेश दिया है।
मामला मुंगवानी थाने (Mungwani Police Station) का है। जहां पुलिस पर अमानवीय हरकत करने का आरोप लगा हैं। दो पुलिस आरक्षक सहित एक पुलिस के ड्राइवर पर पूछताछ के नाम पर निर्दोष युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। घायल युवक का नाम अखिलेश राय बताया गया है। अखिलेश के मुताबिक शिवम बघेल, अंकित सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी ने उसके हाथ पैर बांधकर मारपीट की और बेहोश होने पर उसे घर के सामने छोड़कर चले गए।
पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व मुंगवानी थाना क्षेत्र में छपरा (Chhapara) से व्यापार करने नरसिंहपुर आए युवक की हत्या हुई थी और इसी सिलसिले में पुलिस छानबीन और पूछताछ में जुटी हुई है। लेकिन पुलिस की छानबीन का यह तरीका पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेश खड़ा कर रहा है। वर्दी में बदनामी के दाग भी लग रहे हैं।
हालांकि इस पूरे मामले में नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक (SP) ने संज्ञान में लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक को विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। ताकि घटनाक्रम में लिप्त आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जा सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक