दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 12वीं की छात्र-छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रंसग का और दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस अज्ञात कारणों के पतासाजी में जुट गई है। ये पूरा मामला तेंदूखेड़ा थाना का है।

पीथमपुर हत्याकांड का खुलासा: शराब के नशे में हुआ मामूली विवाद, तो उतार दिया था मौत के घाट, 6 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत नए बस स्टैंड के पीछे लगे जंगल में मंगलवार को नाबालिग छात्र-छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही तेंदूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भिवजवा दिया। इस पूरे मामले पर तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी श्रगेस राजपूत ने बताया कि तेंदूखेड़ा के एक गांव की रहने वाली 12वीं की छात्रा 17 मार्च को परीक्षा देने जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। इस मामले में परिजनों ने थाने में छात्रा की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस दोनों ने की तलाश कर रही थी।

Gwalior में दुष्कर्म की 2 वारदात: घर में घुसकर 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से हथियारबंद बदमाश ने किया रेप, 16 साल की साली से जीजा ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज

घटना की सूचना मिलने पर परिजनों से शव की शिनाख्त कराई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल जांच की जा रही है। शरीर पर किसी प्रकार का चोट नहीं पाया गया है। ऐसे में पुलिस के लिए मामला पेचीदा बन गया है। वहीं, लोगों का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी तो पुलिस उसी दिन से हरकत में आ जाती तो शायद दो जिंदगियां बच जाती।

महाकाल में श्रद्धालुओं से लूट के आरोपी अरेस्ट: पुलिस ने तीनों को घायल अवस्था में पकड़ा, बदमाशों का मिला आपराधिक रिकॉर्ड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus