दीपक कौरव, नरसिंहपुर। श्रीमद् भागवत कथा होते आपने कई बार देखा होगा, इसे सुना भी होगा।लेकिन मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव (श्रीधाम) में जो भागवत कथा चल रही है वह अपने आप में इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी वजह है इसके आयोजनकर्ता। दअरसल एक मुस्लिम परिवार के द्वारा ये भागवत कथा कराई जा रही है।
आंचल बाल गृह का संचालक गिरफ्तार: बालिकाओं ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें पूरा मामला
गोटेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाला सर्रा गांव इस समय बेहद चर्चाओं में है, क्योंकि इस गांव में रहने वाले नियाज खान जो मुस्लिम परिवार से हैं और इनके द्वारा अपने गांव में ही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है जो बेहद चर्चाओं में है। जिले में यह पहला मामला देखा जा रहा है जब किसी मुस्लिम परिवार के द्वारा अपने गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हो। इस धार्मिक आयोजन में कथा वाचक से लेकर हर कार्य हिंदुओं के धार्मिक रीति रिवाज से किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस मुस्लिम परिवार के द्वारा इस कार्यक्रम में आने वाले धर्म प्रेमियों का बड़े हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत भी किया जा रहा है।
मुस्लिम परिवार के द्वारा कराए जाने वाले इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए सैकड़ों की तादाद में आसपास के लोग आ रहे हैं। वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक नियाज खान का कहना है कि हमारा परिवार पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी से बहुत पहले से जुड़ा हुआ है और हम किसी भी धर्म में भेदभाव नहीं रखते।
उन्होंने कहा कि देश के मुस्लिम भाइयों को सोचना चाहिए की ज्ञानवापी कभी मस्जिद हो ही नहीं सकती। मुसलमानों का जो हाल अयोध्या में हुआ है वही हाल मथुरा और काशी में होगा। इतना ही नहीं इस दौरान नियाज खान ने औरंगजेब और बाबर को आक्रांत बताते हुए कहा की इन्होंने आक्रमण करके मंदिरों को तोड़ मस्जिदों का निर्माण कराया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक