दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर पुलिस ने एक तांत्रिक को पकड़ा है, जो लोगों के साथ तंत्र विद्या के नाम पर ठगी करता था. मामला गाडरवारा थाने का है. जहां पर डॉक्टर यशवंत प्रजापति अपने आप को तांत्रिक बताता था और लोगों के साथ ठगी करता था.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी तांत्रिक डॉक्टर यशवंत प्रजापति ने क्षेत्र में लगभग 80 लाख रुपए के करीब लोगों से ठगी की है. जिसमें शिकायतकर्ता से 14 लाख रुपए ऐठ लिए. आरोपी तांत्रिक सागर जिले के रहली गांव का रहने वाला है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 6 लाख रुपए, 14 लाख के जेवर और आर्टिका कार, स्विपट कार जब्त की है. जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग 1 करोड़ के करीब है. इतना ही नहीं पुलिस ने इस तांत्रिक के पास से दर्जनों कट्टा और दर्जनों की संख्या में तलवारों का जखीरा भी जब्त किया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने SIT टीम का गठन किया है, जो मामले की सूक्ष्मता से जांच करेगी और पता किया जाएगा कि आखिर इस तांत्रिक के पास कितनी बड़ी मात्रा में यह हथियार कहां से आए. किस लिए आए और इन हथियारों का उपयोग तांत्रिक किस लिए करता था. बहरहाल पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है और न्यायालय से पूछताछ के लिए आरोपी को रिमांड पर लिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m