दीपक कौरव, नरसिंहपुर। सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हुनरमंद लोगों के वीडियो चर्चा का विषय बने रहते हैं। कई बार तो ये लोग अपना हैरतअंगेज करतब दिखाने के लिए अपनी जान तक की बाजी लगा देते हैं। हालांकि कुछ लोगों को इसमें कामयाबी मिलती है, जबकि कुछ का मजाक भी बन जाता है। ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले से सामने आया है। जिसमें रामनवमी के अवसर पर गांव वालों के द्वारा जवारा विसर्जन किया जा रहा था। इस बीच एक शख्स आग के साथ स्टंट करने की कोशिश कर रहा था, जिससे वह आग से झुलस गया।

Beleshwar Temple Incident: दिल दहलाने वाली तस्वीर, हादसे के कुछ क्षण पहले भगवान के सामने खड़ा अबोध मासूम बालक, फिर हो गया सब कुछ खत्म

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा अंतर्गत आने वाले बिलथारी गांव का है, जहां पर रामनवमी अवसर पर गांव में रखें जवारा विसर्जन गांव के लोगों के द्वारा किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में टीमरान गांव के अखाड़े की टीम भी आई हुई थी। टीम के एक युवक को मुंह में केरोसिन भरकर आग के गुब्बारों को छोड़ना इतना भारी पड़ गया कि वह आग से बुरी तरह झुलस गया है। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से वहां मौजूद लोगों ने युवक के मुंह में लगी आग बुझाई और उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक का यह स्टंट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो इस तरह के स्टंट करने वाले युवको को सीख देती है कि थोड़ी सी भी चूक जीवन पर भारी पड़ सकती है।

घर की नौकरानी ही निकली चोर: डॉक्टर और पुलिस अधिकारी के घर एक साल से कर रही थी चोरी, ऐसे खुला राज

Read More : Beleshwar Temple Incident: लल्लूराम पर देखें हादसे में मृतकों की तस्वीरें, रेस्क्यू के दौरान गिरी महिला का VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus