दीपक कौरव,नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में कोल माइंस (coal mines ) शुरू होते ही ठेकेदारों ने मजदूरों का शोषण (labor exploitation) करना शुरू कर दिया है। ठेकेदार मजदूरों से काम तो करवा लेते हैं, लेकिन मजदूरी देने के वक्त को परेशान करते है। ऐसा ही मामला नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur) के गोटीटोरिया चौकी (Gotitoria Chowki) से सामने आया है। जहां मजदूरी नहीं मिलने परेशान युवक टावर (tower) पर चढ़ गया। करीब एक घंटे के बाद युवक को समझा-बुझाकर (by persuasion) टावर ने नीचे उतारा गया।

MP में बिल्डरों की दबंगई: शहर के एक दर्जन बिल्डरों से नपा नहीं वसूल पा रहा 5 करोड़ से अधिक राशि, आश्रय शुल्क समेत अन्य Tax जमा करने नोटिस जारी

जानकारी के मुताबिक गाडरवारा के चीचली थाना अंतर्गत गोटीटोरिया चौकी के पास बने टावर पर चढ़ गया। युवक 13000 रुपये मजदूरी नहीं मिलने से युवक परेशान था। इस मामले में गोटीटोरिया चैकी में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस की करीब एक घंटे के समझाइश के बाद युवक सुरक्षित नीचे उतरा।

MP में साफ पानी के लिए मोहताज हुए ग्रामीणः दूषित पानी पीने से नाराज लोगों ने नेशनल हाइवे में लगाया जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

मजदूर युवक की एक गलती से जान भी जा सकती थी। हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद युवक सुरक्षित टावर से नीचे उतर गया। मजदूरों के शोषण करने वालों के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करना चाहिए। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मजदूरी नही मिलने के मामले सामने आ चुके हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus