हेमंत शर्मा, इंदौर। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म जोगी रा सारा रा रा (Jogira Sara Ra Ra) के प्रमोशन के लिए इंदौर (Indore) पहुंचे। इस दौरान नवाजुद्दीन ने देश में जुगाड़ की सरकार पर कहा कि मेरा पॉलिटिक्स में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं हैं, हालांकि ऐसा होता है, जुगाड़ की सरकार वाली बात सही है। वहीं राजनीति (Politics) में आने वाले सवाल पर कहा मेरा कोई इरादा नहीं है। अगर कहीं पॉलिटिक्स में मेरे आने का कोई जुगाड़ कर भी रहा तो मैं खुद उस जुगाड़ को बिगाड़ दूंगा।

इंदौर आए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी और फिल्म में उनके एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने मीडिया के साथ बैठकर फिल्म का ट्रेलर (Jogi Ra Sara Ra Ra Trailer) देखा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उन्होंने जोगी का किरदार निभाया है, जो फिल्म में जुगाड़ के नए नए तरीके अपनाता है। इसमें वे नेहा शर्मा की शादी करवाने और फिर रिश्ता तुड़वाने के लिए जुगाड़ लगाते हैं। फिल्म फैमिली के साथ देखने लायक कॉमेडी है।

Cannes Film Festival में छाई Mouni Roy, Photos देख आप भी हो जाएंगे एक्ट्रेस के दिवाने …

असल जिंदगी में जुगाड़ू नहीं हूं- सिद्दीकी

नवाजुद्दीन ने कहा कि असल जिंदगी में वे जुगाड़ू नहीं है, लेकिन मुंबई आने के लिए मैंने जुगाड़ किया था। यही नहीं कल रात को जब मेरा जूता फट गया तभी मैंने जुगाड़ करके उसे स्टिच करवाया। कुछ लोगों ने कहा कि क्या आपके पास पैसे हैं, नए जूते ले लो, लेकिन मैंने कहा यही चल जाएगा।

नवाजुद्दीन बोले- राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं

देश में जुगाड़ की सरकार के सवाल पर नवाज ने कहा मेरा पॉलिटिक्स में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं है, हालांकि ऐसा होता है जुगाड़ की सरकार वाली बात सही है। पॉलिटिक्स में आने के सवाल पर नवाज ने कहा मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है अगर कहीं पॉलिटिक्स में मेरे आने का कोई जुगाड़ कर भी रहा होगा तो मैं खुद उस जुगाड़ का बिगाड़ कर दूंगा।

आगामी फिल्म को लेकर दी जानकारी

नवाजुद्दीन ने कहा उनके निभाए किरदार में से सबसे करीब जो किरदार है वह मंटो का है। क्योंकि मंटो और उनके खुद के खयालात काफी मिलते-जुलते हैं। मेरा सोचने का तरीका भी मंटो जैसा ही है। फिल्म के लिहाज से मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट गैंग ऑफ वासेपुर था और लाइफ के टर्निंग प्वाइंट नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से शुरू हुआ। नवाजुद्दीन ने कहा रमन राघव और आने वाली फिल्म हड्डी ठेकेदार मेरे लिए ऐसे रहे हैं, जिनसे मेरे लिए बाहर निकलना मुश्किल था। हड्डी आने वाली फिल्म है, जिसमें मैं ट्रांसजेंडर का रोल कर रहा हूं। इस किरदार से निकलने के लिए मैंने फिल्मों से गैप लिया और अपने दोस्तों की गालियां भी खाई।

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची Govinda की पत्नि Sunita Ahuja, लेकिन हो गई यह बड़ी गलती, जान कर उड़ जाएंगे आपके होश …

कमल हासन को बताया फेवरेट एक्टर

नवाजुद्दीन ने कहा की बहुत सी ऑडियंस अब फिल्म देखने नहीं आ रही है क्यों नहीं आ रही है, जानना बहुत जरूरी है वरना बॉलीवुड खत्म हो जाएगा। ऑडियंस क्यों नहीं आ रही है इसका कारण जानना बहुत जरूरी है। अपने पसंदीदा एक्टर के बारे में पूछने पर नवाज ने कहा कमल हासन उनके फेवरेट है। कश्मीर फाइल और केरल स्टोरी के विषय पर नवाजुद्दीन ने कहा उन्होंने फिल्म नहीं देखी, हालांकि उसी दौरान उनकी फिल्म अफवाह रिलीज हुई थी जो एक अफवाह ही साबित हुई।

नेहा शर्मा बोलीं- कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म जाना एक सपना है

वहीं राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली नेहा शर्मा ने पॉलिटिक्स की बजाय फिल्म करियर को चुनने के सवाल पर कहा राजनीति में मेरे पिता को मैंने देखा है बहुत हार्ड वर्क करना पड़ता है, यह बहुत मुश्किल काम है वह बहुत अच्छा कर रहे हैं। उनको मैं जितना सपोर्ट कर सकती हूं, करती हूं। एक्टिंग बाय चांस शुरू हुई कॉलेज के दौरान मुझे यह मौका मिला था। नेहा ने कहा कान फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म जाना एक सपना है, वह चाहती है कि वह भी कान तक पहुंचे और अपने देश को रिप्रेजेंट करें, यह बहुत गर्व की बात है एक भारतीय होने के नाते इंशाल्लाह मेरी फिल्म भी कांस जाएगी।

महाकाल भक्त निवास के लिए दान करेंगे सोनू सूद: 200 करोड़ से बनेंगे 2200 कमरे, दूसरे चरण का काम 30 जुलाई तक होगा पूरा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus