आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पुलिस ने IPL सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 9 सटोरिए को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 2 लैपटॉप, 28 मोबाइल, 7 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 2 पेनड्राईव और एक कार जब्त किया है। इसके अलावा आरोपियों के पास से 5 करोड़ रुपए को हिसाब-किताब भी मिला है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

दरअसल, शहर के बघाना थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात बघाना के पास कार में ऑनलाइन सट्टा खिलाते तीन लोगों को धर दबोचा। पूछताछ करने पर उन्होंने अन्य 6 साथियों के नाम बताए, जिनके साथ मिलकर वह ऑनलाइन वेबसाइट लोटस 365 के माध्यम से सट्टा खिलाते थे। आरोपियों के बताए अनुसार, पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से उन 6 लोगों भी धर दबोचा।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अलग-अलग स्थानों पर करीब तीन सालों से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। फर्जी तरीके से सिम लेकर अलग अलग शहरों के लोगों से फर्जी बैंक अकांउट, ग्राहकों को डाटा देना और फर्जी सिम से गलत नाम बताकर अलग अलग खेलों पर दाव लगवाते थे। साथ ही 2 से 3 गुना लाभ देने का भी लालच देते थे।

पुलिस की मानें तो इस मामले में सन्नी कपुर, विजय तिवारी, राजेश अहिर, निलेश रैगर, विकास नागोरी, मनोज समदानी, कपिल सोनी, भावेश वासु और मनीष जैन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कुछ और नाम बताए हैं जो कि सट्टे के कारोबार में शामिल हैं। जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H