आकाश श्रीवास्तव,नीमच। मध्यप्रदेश में अक्सर मगरमच्छ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आ जाते हैं. ऐसा ही मामला नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां आलोरी गरवाड़ा गांव में किसान के खेत में बने मकान के बाड़े में विशालकाय मगरमच्छ घुस गया. पता चलने पर गांव हड़कंप मच गया. किसान ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया.

दरअसल, एक किसान के खेत पर बने मकान के बाड़े में विशालकाय मगरमच्छ नदी से निकलकर घुस गया. इसकी सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. जबकि मगरमच्छ को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. किसान के सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने तुरंत पहुंचकर सुरक्षित मगरमच्छ को पकड़ लिया.

MP-CG-UP के RTO चेक पोस्ट पर अवैध वसूली: रिश्वत लेकर कर्मचारी ने छोड़ा गाड़ी, नहीं देने पर करते हैं मारपीट, VIDEO VIRAL होने से मचा हड़कंप, कहीं अधिकारियों से सांठगांठ तो नहीं!MP-CG-UP के RTO चेक पोस्ट पर अवैध वसूली: रिश्वत लेकर कर्मचारी ने छोड़ा गाड़ी, नहीं देने पर करते हैं मारपीट, VIDEO VIRAL होने से मचा हड़कंप, कहीं अधिकारियों से सांठगांठ तो नहीं!

कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू

विशालकाय मगरमच्छ का रेस्क्यू करने में वन विभाग के पसीने छूट गए. करीब एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को बाड़े से सुरक्षित पकड़ा गया. विभाग की टीम के मुताबिक मगरमच्छ की लंबाई करीब 15 फीट और करीब 400 किलो वजनी है. मगरमच्छ को सावधानी पूर्वक गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया है. यह कोई पहली घटना नहीं है. प्रदेश में ऐसे मामले सामते आते रहते हैं. अक्सर बरसात के महीने में इस तरह के मामले ज्याद देखने को मिलते हैं.

देर रात लड़की के साथ अय्याशी! बीजेपी नेता का बेटा और विधायक समर्थक ने एक दूसरे से की मारपीट, पुलिसकर्मी से भी अभद्रता, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus