आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी दिनेश कुशवाह को मनासा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा (Superintendent of Police Suraj Kumar Verma) ने इसकी पुष्टि की है।

पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या: BJP नेता ने मांगा आधार कार्ड, फिर बेरहमी से की पिटाई

ये है पूरा मामला

दरअसल, नीमच के मनासा में मुसलमान होने के शक में आरोपी ने दिनेश कुशवाह ने बुजुर्ग भंवरलाल चत्तर जैन की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। आरोपी ने आधारकार्ड मांगते हुए उसे लगातार चांटे मारे, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। साथ ही आरोपी ने इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर: नियुक्त किए संभाग प्रभारी, इधर नेता प्रतिपक्ष ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

घटना नीमच जिले के मनासा की है। बुजुर्ग भंवरलाल चत्तर जैन रतलाम जिले के सरसी का निवासी था। वो मानसिक रूप से कमजोर भी था। उसका शव रामपुरा रोड मारुति शोरूम के पास मिला था। घटना के बाद परिजनों मनासा थाने का घेराव भी किया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus