आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश में चड्डी बनियान गैंग का आतंक जारी है। ताजा मामला नीमच जिले से सामने आया है। जहां चड्डी बनियान गैंग ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर 25 लाख सहित सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े। यह वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इधर, फरियादी के शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें: डकैती की साजिश रचते 3 बदमाश गिरफ्तार, पहली कामयाबी के बाद दूसरी जगह लूट की कर रहे थे प्लानिंग
दरअसल, यह वारदात केंट थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 36 बी स्थित बोहरा कॉलोनी की है। जहां चड्डी बनियान ने मुस्तफा अली टीन वाला के घर पर वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार किसी कार्यक्रम में शामिल होने राजस्थान के भिंडर गया था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर पर धावा बोल दिया और 25 लाख रुपए और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें: रायपुर में मौत का कुआं! 40 फीट गहरे कुएं में गिरा युवक, 4 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव
जब परिवार घर पहुंचा तो सारा बिखरा पड़ा हुआ था। जिसके बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, जिसमें चार चोर मुंह ढके हुए नजर आ रहे हैं। इस वारदात के बाद क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कॉलोनी में चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल, पुलिस फरियादी के शिकायत पर मामला दर्ज फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक