आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस से हो रही मादक पदार्थ की तस्करी का खुलासा किया है। इस कार्रवाई के दौरान 1.609 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया है। वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

सीबीएन को एक गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर गुजरात ले जाने के लिए एक एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए CBN की टीम ने नीमच-रतलाम बायपास रोड पर पदमावती फ्यूल्स के पास एंबुलेंस को रोका। जिसमें तीन लोग सवार थे। जिन्होंने शुरू में दावा किया कि वे एक मरीज को अहमदाबाद ले जा रहे हैं और इसके समर्थन में दस्तावेज भी दिखाए।

ये भी पढ़ें: MD ड्रग फैक्ट्री मामले में रहवासियों का बड़ा दावा: कभी-कभी आती थी अजीब गंध, लोगों की आंखों में जलन और सांस की हो रही समस्या, जहरीले केमिकल का दिखने लगा असर

अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि मरीज की हालत एंबुलेंस से ले जाने के लिए ठीक नहीं थी और उसके साथ कोई भी परिवार का सदस्य नहीं था। अधिकारियों ने वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक पूछताछ तकनीकों का उपयोग किया, जिसके बाद तस्करों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

तस्करों का चौंकाने वाला तरीका

तलाशी के दौरान एंबुलेंस से 1.609 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ। CBN ने NDPS अधिनियम, 1985 की धाराओं के तहत एंबुलेंस और मादक पदार्थ को जब्त कर लिया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। तस्करों ने अधिकारियों को धोखा देने के लिए एक क्षय रोग (टीबी) के मरीज को नकली मरीज के रूप में इस्तेमाल किया। यह दर्शाता है कि वे किस हद तक जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: राजधानी में अवैध दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: 92 करोड़ की 61.2 KG मेफेड्रोन MD ड्रग्स बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार

क्या है मेफेड्रोन ?

मेफेड्रोन एक खतरनाक सिंथेटिक उत्तेजक पदार्थ है, जिसका दुरुपयोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है, जिसमें लत, पागलपन और हृदय संबंधी रोग शामिल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H