आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के पास राजस्थान बॉर्डर पर देर रात भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की कंटेनर से भिड़ंत हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

यह पूरी घटना निंबाहेड़ा-नीमच मार्ग पर स्थित बांगेड़ा चौराहे की है। जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के हिंगोरिया गांव से राजस्थान के सांवलिया जी दर्शन के लिए जा रही स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के उस पार चली गई। वहीं सामने से आ रहे कंटेनर से भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।

ये भी पढ़ें: बेलगाम रफ्तार बनी काल: स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम समेत तीन की मौत, एक महिला की हालत गंभीर

इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जान चली गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सड़क पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। तीनों घायलों को निंबाहेड़ा अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: MP में रफ्तार का कहरः सड़क हादसे में दो मौत, एक घायल, ट्राला ने बाइक सवार को मारी टक्कर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H