आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के आखिरी छोर पर बसे सिंगोली के देवनारायण मार्ग पर घर के बाहर खड़ी एक मारुति वैन में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, और मारुति वैन में लगे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।  

तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत: मृतकों में दो सगे भाई, गांव में पसरा मातम  

मिली जानकारी के अनुसार घटना बीते सोमवार की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सिंगोली के वार्ड नंबर 6, देवनारायण मार्ग पर संजय जैन की घर के बाहर खड़ी मारुति वैन में गैस लीकेजिंग के कारण आग लगाना बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि पूरी मारूरी वैन जलकर खाक हो गई। आग की सूचना पर नगर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक पूरी मारुति वैन जलकर कबाड़े में तब्दील हो चुकी थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H