आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़क हादसों (Road Accident) का सिलसिला जारी हैं। ताजा मामला नीमच (Neemuch) जिले से सामने आया है। जहां एक मारुति वैन (Maruti Van) सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley) से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है। घटना मनासा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मनासा तहसील के गांव देवरी खवासा का एक परिवार मारुति वैन गाड़ी से उज्जैन (Ujjain) के महाकाल दर्शन करने गया था। जहां से वापस घर लौटते समय मनासा मंदसौर मार्ग स्थित गांव रुपावास में मारुति वैन सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। इस हादसे में वैन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। जिन्हें पहले मनासा चिकित्सालय (Manasa Hospital) ले जाया गया। जहां से तीन घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय (Neemuch District Hospital) रेफर किया गया।

शहडोल में 3 लोगों की मौत: पिकअप ने ग्रामीण को कुचला, 12वीं में फेल होने पर छात्र ने की खुदकुशी, मां की मौत से सदमे में बेटे ने लगाई फांसी

वहीं एक अति गंभीर घायल को नीमच से राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा नींद की झपकी आ जाने की वजह से हुआ है। विडंबना देखिए कि जिस जगह हादसा हुआ वहां से मृतको के घर की दूरी महज 6 किलो मीटर ही रह गई थी। वहीं घटना के बाद मृतकों के शव को मनासा चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

MP : भोपाल में बाल्टी में गिरने से मासूम की मौत, इंदौर में झूला झूलने के दौरान गले में लगा फंदा, 13 वर्षीय बच्ची ने तोड़ा दम

हादसे में जान गंवाने वाले जिले के देवरी खवासा के रहने वाले थे। इनमें संदीप (35) पिता बंसीलाल पाटीदार, सुशीला बाई (65) पति बंशीलाल पाटीदार और जयंती बाई (32) की मौत हुई है। वहीं चेतना (12), नयन (10), पप्पू पाटीदार (35) और कमला बाई (55) घायल हैं। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus