आकाश श्रीवास्तव, नीमच। शांति के लिए जाना जाने वाला नीमच शहर कुछ समय से अशांत होता जा रहा है. मारपीट और गुंडागर्दी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. गुरुवार को शहर वीरपार्क रोड़ स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स दुकान पर करीब दर्जन भर गुंडों ने हमला कर दिया ओर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए व्यवसायी संतोष रामनानी उनके पुत्र मोहन रामनानी सहित एक कर्मचारी से मारपीट की. जिसमें तीनो घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया.

घटना की जानकारी मिलते ही सिंधी समाज के लोग और संघ से जुड़े कार्यकर्ता नीमच केंट थाने पर पहुंचे और दोषियों पर सख्त कार्रवई की मांग की. प्रथम दृष्टिया मामला किराए की दुकान खाली करने को लेकर विवाद का है. संतोष रामनानी ने बरसों से दुकान में किराए पर ले रखी है. जिसे खाली करने के लिए कहा गया था. संभवतः दुकान खाली करने को लेकर बदमाशों ने हमला किया है.

बात दें कि 63 वर्षीय संतोष रामनानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सह कार्यवाह हैं. जबकि जिन पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है. वे सभी भाजपा नेता हैं. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांज शुरू कर दी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m