मध्य प्रदेश के दो जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सीहोर जिले में सीमेंट से भरे से ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। इधर, नीमच जिले में स्कूली बच्चों से भरा वाहन पलट गया, इस हादसे में 12 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

जीएस भारती, सीहोर। शहर के मंडी ओवर ब्रिज के सामने स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल पानी की टंकी के सामने से एक बुजुर्ग गुजर रहा था। तभी वह सामने से आ रहे एमपी-09-एचएफ-7463 की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के मिलते ही मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त बाबूलाल कुशवाह निवासी ग्राम जताखेड़ा के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

नर्सिंग छात्राओं का भविष्य अंधकार मेंः परीक्षा की मांग को लेकर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में हंगामा, कुलपति ने जल्द ही टाइम टेबल जारी करने का दिलाया भरोसा

स्कूली बच्चों से भरा वाहन पलटा

आकाश श्रीवास्तव, नीमच। जिले के आंकली सोजावस गांव से पांचवीं और आठवीं के बच्चे परीक्षा देने शासकीय हाई स्कूल खजुरी आए थे। परीक्षा के बाद वे वाहन में सवार होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान खजूरी नई आबादी के पास स्थित घाटी पर वाहन पलट गया। इस हादसे में 12 बच्चे घायल हो गए। लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

लोकसभा चुनाव लड़ने पर सुमित्रा महाजन का बड़ा बयान, इंदौर से प्रत्याशी बनाए जाने पर कही ये बात

इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारियों के साथ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। साथ ही डॉक्टरों को उचित इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि 12 बच्चे घायल हैं, जिनमें 9 को गंभीर चोटें आई हैं। कुछ बच्चों के हाथ पैर और सिर में चोट आई है। कुछ बच्चों के हाथ और पैर भी फ्रैक्चर हुए है। फिलहाल, सभी बच्चों का मनासा के शासकीय चिकित्सालय में इलाज जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H