आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक नाबालिग किशोर का अपहरण करने का मामला सामने आया है. किशोर घर से किराने का सामान लेने जा रहा था. इसी दौरान वैन में सवार होकर आए 4-5 लोगों ने दिनदहाड़े उसे उठा लिया और फरार हो गए है. हालांकि, इस मामले में पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है.,
दरअसल, यह मामला जिले के मनासा थाना क्षेत्र बालागंज का है. बताया जा रहा कि 13 वर्षीय किशोर विष्णु ओढ़ अपने घर से किराने का सामान लेने जा रहा था. इसी दौरान एक राजस्थान पासिंग मारुति वैन में सवार 4-5 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. जो नयागांव होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर गए.
इस दौरान अपहरणकर्ता नयागांव टोल पर बेरीकेट तोड़ते हुए भाग निकले. जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं किशोर की तलाश को लेकर 2 पुलिस टीमों को राजस्थान रवाना किया गया है. संभावित जगहों पर चेकप्वाइंट भी लगाए गए हैं. फिलहाल पुलिस अपहरणकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक