MP NEET UG 2025 Counselling: मध्य प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है। एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी हो गया है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नीट-यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया है।

ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन का बड़ा ऐलान: इस तारीख को टॉपर छात्रों को मिलेगी फ्री स्कूटी, 55 लाख विद्यार्थियों को ड्रेस के लिए दिए 330 करोड़

यहां देखें शेड्यूल

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर Counselling schedule सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Tentative time schedule for second round पर क्लिक करें।
  • जैसे ही क्लिक करेंगे, शेड्यूल ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप सेव कर सकते हैं।

आपको बता दें कि 10 सितंबर 2025 को खाली सीटों और योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। 11 से 14 सितंबर तक कैंडिडेट अपने मन पसंद के कॉलेज और कोर्स को लॉक कर सकेंगे। 16 सितंबर 2025 को दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट होगा।

ये भी पढ़ें: अच्छी खबर! MP में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी, SRS की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

17 से 24 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक जिन लोगों को कॉलेज अलॉट हुआ है, उन्हें डॉक्यूमेंट के साथ कॉलेज रिपोर्ट करना होगा। वहीं जो लोग दूसरे चरण के परिणाम से खुश नहीं हैं, वे 17 से 24 सितंबर 2025 तक मॉप अप राउंड (तीसरा राउंड) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र पहले से प्रवेश ले चुके हैं, वो सीट से इस्तीफा देकर मॉप अप राउंड में शामिल हो सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H