मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे नदी नाले उफान पर है। मौसम विभाग ने भी कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। इसके बाद भी लोग जानबूझकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है। कुछ ऐसा ही मामला प्रदेश के मंडला और सिवनी जिले से सामने आया है। जहां पुल पार करते समय एक महिला और दो युवक नदी के तेज बहाव समा गए तो वहीं दूसरी तरफ एक युवक बाइक सहित पुल के बीचो बीच फंस गया।
मंडला में उफनते नदी में पुल पार करते समय एक महिला और दो युवक बहे
देवेंद्र चौधरी, मंडला। बाढ़ के पानी से उफनते नाले में एक महिला और दो पुरुषों के बहने का वीडियो सामने आया है। वीडियो मोहगांव थाना क्षेत्र के चाबी ग्राम के रोहा नाला का बताया जा रहा है। जहां वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल पर 2 फीट ऊपर पानी होने के बाद भी दो पुरुष और एक महिला पुल को पार कर रहे हैं। लेकिन अचानक पार करते समय तीनों अनियंत्रित होते हैं और तीनो के तीनो ही पुल में बह जाते हैं। इस हादसे में दोनों पुरुष तो बच जाते हैं लेकिन महिला बह जाती है जिसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है, जिसकी तलाश जारी है। फिलहाल मोहगांव पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सिवनी में बाढ़ ग्रस्त पुलिया पार कर रहा यवुक बाइक के साथ बीच मजधार में फंसा
निशांत राजपूत, सिवनी। इधर सिवनी जिले के आदेगांव थाने के हिनोतिया से भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है, जहां जान जोखिम में डालकर एक युवक पुलिया को पार करते नजर आया। लेकिन वो उस पार निकल पाता इससे पहले ही बाइक समेत पानी के तेज बहाव में फंस गया। इस दौरान वह नाले में बाइक को बहने से बचाने का प्रयास करते रहा। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोग मूकदर्शक बनकर उसका वीडियो बनाते रहे। किसी ने भी युवक की मदद करने का प्रयास नहीं किया। युवक ने अंत में बाइक को बीच मझदार में छोड़कर खुद की किसी तरह जान बचाई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक