हेमंत शर्मा, इंदौर। मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता की मुश्किलें बढ़ गई है. दलित समाज के ऊपर टिप्पणी को लेकर हरियाणा राज्य के हिसार के बाद अब मध्यप्रदेश के इंदौर के अजाक थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. अजाक थाने में उसके खिलाफ दलित समाज के बारे में कथित टिप्पणी को लेकर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिनेत्री बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता के द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया था. वीडियो में दलित समाज के खिलाफ टिप्पणी के आरोप उन पर लगे हैं. वीडियो में कथित टिप्पणी को लेकर दलित समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग रखी थी. समाज की शिकायत पर उसके खिलाफ अजाक थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Read More : रेमडेसिविर कालाबाजारी : सीएमएचओ के गिरफ्तार ड्राइवर का खुलासा, मंत्री की पत्नी के ड्राइवर से लिया था ब्लैक में

इस मामले को लेकर 12 मई को दलित समाज के पदाधिकारियों ने आईजी से मुलाकात कर शिकायत की थी. बताया जाता है कि इस मामले में समाज और लोगों के विरोध के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी. वहीं आपित्तजनक पोस्ट को भी इंस्ट्राग्राम से हटा दिया गया है.

Read More :  पुसिस ने फर्जी जज को किया गिरफ्तार, जज की नौकरी न मिलने पर युवक बना नकली न्यायाधीश