सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना काल में छात्रों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. सांसद ने नर्सिंग परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने की मांग की है.

संसद सदस्य रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कहा कि अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी संक्रमण में वृद्धि देखने को मिल रही है. कोविड-19 के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई है. विद्यार्थी पहले से ही छह माह पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा नर्सिंग पाठ्यक्रम के अनेक विद्यार्थी दूरदराज गांवों एवं अन्य राज्यों से निवासरत हैं, ऐसे में उनके परीक्षा देने आने पर कोरोना संक्रमण का खतरा है. ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर शैक्षणिक सत्र में समानता ला सकती है.

उन्होंने बताया कि नर्सिंग के विद्यार्थी परीक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. उनका कहना है कि हमारी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है, तो हमें परीक्षा भी ऑनलाइन देना है. नर्सिंग छात्र-छात्राओं का आरोप है कि समय-सारणी को इस तरीके से बनाया गया है कि एक भी दिन का अंतराल नहीं दिया गया है. ऐसे में परीक्षा की तैयारी करना हम सभी के लिए काफी कठिन है.

नर्सिंग छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब राजस्थान में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जा सकता है, तो हमारे यहां ऑनलाइन परीक्षा आयोजित क्यों नहीं किया जा सकती है, जबकि हमारी क्लीनिकल ड्यूटी तथा प्रैक्टिकल ऑफलाइन आयोजित किया जा चुका है. छात्रों का कहना है कि हमारी परीक्षा ऑनलाइन ही चाहिए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा.