नीरज काकोटिया, बालाघाट। Water Mix Petrol Poured In Vehicles: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से पेट्रोल या डीजल में पानी की मिलावट का मामला सामने आया है। हाल ही में सीएम डॉ. मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में पानी की मिलावट वाला डीजल डाला गया। जिसके बाद कड़ी कार्रवाई की गई थी। इसी कड़ी में अब बालाघाट में लोगों की गाड़ियों में पानी मिला पेट्रोल डाला गया है। जिसके बाद पंप को सील कर दिया गया है।

पेट्रोल डालने के बाद बंद हो गए वाहन

दरअसल, वारासिवनी में कटंगी रोड़ पर संचालित हो रहे अभिषेक रूसिया के पेट्रोल पंप का यह पूरा मामला है। यहां पर सैकड़ों की संख्या में दुपहिया व चार पहिया वाहन पेट्रोल डालने के बाद बंद हो गए। जिसकी शिकायत सामने आने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पंप सील कर दिया है।

पंप मालिक ने ग्राहकों की शिकायत पर नहीं दिया ध्यान

जानकारी के मुताबिक, यहां पर कई चार पहिया और दुपहिया वाहनों ने पेट्रोल भराया था। लेकिन कुछ दूर जाते ही गाड़ियां बंद हो गईं। जिससे उपभोक्ताओं ने पंप मालिक से शिकायत की। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते मामला प्रशासन के पास पहुंच गया। 

टंकी के कुछ हिस्से में हो रहा था पानी का रिसाव

इसके बाद वारासिवनी एसडीएम, तहसीलदार और खादय विभाग से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। मौके पर पाया गया कि टंकी के कुछ हिस्से में पानी का रिसाव हो रहा था। जिसके चलते यहां पर सैंपल लिया गया और पंप को सील कर दिया गया है। साथ ही पेट्रोल बेचने पर रोक लगा दी गई है।

पंप सील

कनिष्ठ सहायक आपूर्ति अधिकारी अश्विन देशमुख ने बताया कि पंप को सील कर दिया गया है। प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा। जहां से अग्रिम कार्यवाही होगी। यह पंप भारत पेट्रोल से जुड़ा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H