अजय शर्मा, भोपाल। अगले 24 घंटे में एक बार फिर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में बदलाव होने वाला है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान का दौर देखने को मिलेगा। 50 किमी प्रति घंटा या इससे ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

CG के CM बघेल का MP दौरा: सतना में कहा- इस बार पूर्ण बहुमत से बनेगी एमपी में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी को तोड़फोड़ करने का नहीं मिलेगा मौका

मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं नौतपा में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। 26 मई को एक और नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे मई के आखिरी दिनों तक ऐसा ही बदलाव का दौर जारी रहेगा।

MP में बीजेपी के इस नेता के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें: कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे पीसीसी दफ्तर, बंद कमरे में हो रही चर्चा

23 मई से बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में बने चक्रवात से प्रदेश में नमी आ रही है और प्रदेश में बादल छाने के साथ बारिश हो रही है। मौसम बदलेगा और बादल छाए रहेंगे। 23 मई को हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 24 मई को भी बादल छाए रहेंगे। वहीं दतिया-छतरपुर में गर्मी का असर रह सकता है।

सीएम के बेटे कार्तिकेय का ट्वीटः कांग्रेस, कमलनाथ और नकुलनाथ पर साधा निशाना, लिखा- युवराज शब्द आप लोगों के लिए नया नहीं, नारी सम्मान कांग्रेस के DNA में नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, बादल छाने और बारिश होने से दिन के तापमान में भी गिरावट होगी। हालांकि, कुछ शहरों में पारा अभी भी हाई है, क्योंकि दोपहर तक यहां पर तापमान अपने अधिकतम लेवल पर पहुंच जाता है। बता दें कि सोमवार को भोपाल समेत कई जिलों में बारिश भी हुई थी। विदिशा में ओले भी गिरे थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus